- कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण ने 29 वें युवा साहित्यकार सम्मान के विशिष्ट सारस्वत आयोजन की जानकारी दी ।
लखनऊ/भोपाल, 23 नवंबर । campussamachar.com, भाऊराव देवरस सेवा न्यास ( द्वारा आयोजित पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति युवा साहित्यकार सम्मान समारोह 3 दिसंबर रविवार को अपराह्न 2:00 बजे से माधव सभागार सरस्वती शिशु मंदिर परिसर निराला नगर लखनऊ में आयोजित है । कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण ने आज बताया कि 29 वें युवा साहित्यकार सम्मान के विशिष्ट सारस्वत आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे , जबकि विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वन एवं पर्यावरण डॉक्टर अरुण सक्सेना होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर संजय सिंह कुलपति, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ करेंगे । कार्यक्रम की तैयारी को लेकर न्यास ke अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल, संयुक्त सचिव जितेंद्र अग्रवाल, सचिव न्यास राहुल सिंह सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी के मार्गदर्शन में चल रही हैं।
इन्हें मिलेगा सम्मान
इस सम्मान समारोह में जिन साहित्यकारों को सम्मानित किया जाना है , उनमें काव्य विधा में डॉक्टर सत्यवान सौरभ भिवानी, हरियाणा, कथा साहित्य में मोरेश्वर राव उलारे उज्जैन मध्य प्रदेश, बाल साहित्य में सुश्री मानसी शर्मा हनुमानगढ़ राजस्थान , पत्रकारिता में लोकेंद्र सिंह भोपाल मध्य प्रदेश, संस्कृत में डॉ विपिन कुमार झा लखनऊ उत्तर प्रदेश और गुजराती भाषा में डॉक्टर केतन कानपरिया अमरेली गुजरात को सम्मानित किया जाएगा।