- विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य साकेत सौरभ बंधु और शिक्षक अलंकार रस्तोगी ने प्रदान किए पुरस्कार
लखनऊ, 21 नवंबर । campussamachar.com, राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित विद्यालय अग्रसेन इंटर कॉलेज चौक लखनऊ ( Agrasen Inter College Chowk,Lucknow ) मे पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन मे विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। विद्यालय के कला अध्यापक दिनेश गुप्ता निर्देशन मे इसका आयोजन किया गया।
lucknow education news : पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मधुलिका यादव, द्वितीय पुरस्कार नेहा सिंह तृतीय पुरस्कार शिवानी रावत और सांत्वना पुरस्कार नशरा को प्रदान किया गया. पुरस्कार कॉलेज (Agrasen Inter College Chowk,Lucknow) के प्रधानाचार्य साकेत सौरभ बंधु और शिक्षक अलंकार रस्तोगी ने प्रदान किये।