Breaking News

ATEWA News : बदायूं में NPS निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन 19 नवंबर को, राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु होंगे मुख्य अतिथि

Vijay Kumar Bandhu (File Photo )
  • अटेवा के मीडिया प्रभारी डाक्टर राजेश कुमार ने बताया कि इस महासम्मेलन में विभिन्न शिक्षक और कर्मचारी संगठनों से जुड़े शिक्षक और कर्मचारी Old pension scheme  की मांग को लेकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।

लखनऊ,  18 नवंबर । campussamachar.com,  पुरानी पेंशन बहाली ( Old pension scheme) की मांग को लेकर देशव्यापी अभियान चल रहे एन एम ओ पी एस (NMOPS )और अटेवा (ATEWA ) नेतृत्व ने अपने अभियान को और तेज करने में जुट गया है।  राजस्थान,  छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश,  तेलंगाना सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में #VOTEFOROPS का अभियान चलाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ।

इसी की कड़ी में कल 19 नवंबर 2023 को ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (ATEWA) की बदायूं जिला यूनिट की ओर से NPS निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन का आयोजन 19 नवंबर दिन रविवार को हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज जनपद बदायूं में आयोजित किया जा रहा है।  कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा ।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ATEWA के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु हैं ।

यह भी पढ़ें : NPS News : DIOS lucknow ने दो क्लर्कों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में मांगा जवाब, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की NPS राशि निजी कंपनियों में कर दी जमा !

#OPS : अटेवा के मीडिया प्रभारी डाक्टर राजेश कुमार ने बताया कि इस महासम्मेलन में विभिन्न शिक्षक और कर्मचारी संगठनों से जुड़े शिक्षक और कर्मचारी Old pension scheme  की मांग को लेकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।  इस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए न केवल बदायूं जिला टीम सक्रिय है बल्कि ब्लॉक स्तर पर बनी कमेटी भी अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी शिक्षकों और पुरानी पेंशन बहाली के हिमायत के लिए यहाँ पहुंचेगे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech