हरदोई, 18 नवंबर। campussamachar.com, हरदोई जिले में तहसील सवायजपुर में आज 18 नवंबर 2023 को विधायक निधि योजना के तहत रुपये 24.98 लाख से निर्मित अधिवक्ताओं के बार भवन के शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल , सांसद जय प्रकाश रावत, विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, हरदोई बार अध्यक्ष उदयवीर सिंह भदौरिया सवायजपुर बार अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा, भाजपा अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं , स्थानीय नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों की भी सक्रिय भागीदारी रही ।