- इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्राओं को विज्ञान, गणित व प्रौद्योगिकी में अपनी स्वाभाविक जिज्ञासा, अन्वेषण नवाचार, प्रयोग रचनात्मकता और आविष्कारशीलता की ओर अग्रसर व प्रोत्साहित करना है।
- मुख्य अतिथि डा. दिनेश कुमार, विज्ञान प्रगति मंडल अधिकारी, लखनऊ मंडल ने कहा – माध्यमिक विद्यालयों के छात्राओं द्वारा किए जा रहे छोटे-2 वैज्ञानिक आविष्कार राष्ट्र निर्माण में मुख्य भूमिका होगी।
लखनऊ, 8 नवंबर । campussamachar.com, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज,लखनऊ ( Karamat Husain Muslim Girls Inter College ) में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत, माध्यमिक शिक्षा स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी – 2023 का आज 8 नवंबर 2023 को सफल आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्राओं को विज्ञान, गणित व प्रौद्योगिकी में अपनी स्वाभाविक जिज्ञासा, अन्वेषण नवाचार, प्रयोग रचनात्मकता और आविष्कारशीलता की ओर अग्रसर व प्रोत्साहित करना है। करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज,लखनऊ ( Karamat Husain Muslim Girls Inter College ) में आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, षष्ठ मंडल, लखनऊ डा. दिनेश कुमार रहे । प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12 तक की 112 छात्राओं ने अपने-अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया।
विद्यालय ( Karamat Husain Muslim Girls Inter College ) के विज्ञान व गणित विषयों की अध्यापिकाओं श्रीमती शाहीन इमरान ,श्रीमती सुबुही अरशद ,श्रीमती सोनम शुक्ला, श्रीमती नजमा असलम, श्रीमती सदफ सिद्दीकी, श्रीमती पूजिता त्रिपाठी, सुश्री तबस्सुम फातिमा,श्रीमती मोनिका अग्निहोत्री तथा श्रीमती आयशा सिद्दीकी प्रबंधक सैयद नावेद अहमद तथा प्रधानाचार्या श्रीमती उजमा सिद्दीकी के निर्देशन व मार्गदर्शन मे छात्राओं ने उत्त्कृष्ट कोटि के विज्ञान मॉडल बनाये। छात्राओं ने सबजूनियर वर्ग में सूचना व संचार, जैव विविधता, जूनियर वर्ग मे संख्याओं का वर्ग करना, गुणन व भाग करना तथा , ह्यूमन हार्ट, सर्किल मशीन ,एसिड रेन ,चंद्रयान ,सूर्ययान, ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम पर मॉडल , विंड-मील एवं सीनियर वर्ग मे ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट वॉटर पुरीफिकेशन, वाटर इंडिकेटर, स्मार्ट सिटी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर-एनर्जी माडल, चन्द्रयान – 3 मिशन मॉडल, हाइड्रोपावर माडल, रेन वाटर डिटेक्शन माडल बनाये।
इन सभी माडलों का अवलोकन मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा. दिनेश कुमार जी ने किया। उन्होने गहनता से बच्चो से माडल बनाने का सिद्धान्त, उद्देश्य व उपयोग आदि पर प्रश्न पूछे एवं उन्हे और उन्नत करने के सुझाव व मार्गदर्शन दिये। जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान सर्किल मशीन जिसे रोशनी सैनी ( X-D) व सुमैया खान मॉडल एसिड रेन (X-D) को द्वितीय स्थान तथा जानवी रावत ह्यूमन हार्ट ( X- C) तृतीय स्थान मिला है। सीनियर वर्ग मे प्रथम स्थान वाटर इंडिकेटर मॉडल तनीषा सोनकर (XII D) द्वितीय स्थान वोल्कानो इरिगेशन रिचा शर्मा( XI E) तथा तृतीय स्थान तमविल शकील ( XI E ) के कोरोना वायरस मॉडल को प्राप्त हुआ।
lucknow news today : मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा. दिनेश कुमार जी के सुझाव व मार्गदर्शन से छात्राएं लाभान्वित हुई। यह जानकारी श्रीमती उजमा सिद्दीकी प्रधानाचार्या करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज, लखनऊ ने दी है ।