Breaking News

Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli : विद्यालय के विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड के प्रति किया गया जागरूक, प्रधानाचार्य अनिल वर्मा ने बताया- किसी को न दें बैंक डिटेल

  • गर कोई धोखाधड़ी हो जाए तो हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत करें। 
  • प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जागरूकता ही बचाव है और हमें बताई गई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
  • विद्यालय के शिक्षक शंभू दत्त, उमेश कुमार, शाखा प्रबंधक सुनील कांत क्रेडिट ऑफीसर जितेंद्र सिंह  विशेष रूप से उपस्थित रहे।
  • सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत किया गया यह आयोजन ।

लखनऊ , 6 नवंबर। campussamachar.com,  भारत सरकार द्वारा 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया है,  इसके अंतर्गत यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा बहरौली लखनऊ की ओर से Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli के कक्षा 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। आए दिन अखबारों में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में धोखाधड़ी की खबरें आती रहती है जिसमें ऑनलाइन बैंक खातों से अपराधी किस्म के लोग धन निकासी कर लेते हैं। इससे बचने के लिए भारत सरकार ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया।

Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli news : विभिन्न प्रचार माध्यमों एसएमएस आदि के द्वारा इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित एक वाकया सुनाया जिसमें धोखाधड़ी करने वाले लोगों ने म्युचुअल फंड की एक स्कीम को बताते हुए कई गुना अधिक मुनाफे का लालच दिया था और कुछ डॉक्यूमेंट के साथ प्रोसेसिंग फीस के रूप में केवल 10000 रुपए जमा करने के लिए कहा परंतु सतर्कता की वजह से उन्होंने इसके लिए बैंक से संपर्क किया तो बताया गया कि ऐसी कोई स्कीम नहीं है जिससे वह धोखाधड़ी से बच गए।

lucknow news today : उन्होंने बताया कि इस समय लेनदेन ऑनलाइन तरीके से काफी सुविधाजनक हो गया है,  जिसका इस्तेमाल करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसलिए धोखाधड़ी करने वाले आसानी से ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा बहरौली के प्रबंधक सुनील कांत ने बताया की अपना पासवर्ड और ओटीपी किसी को ना बताएं बैंक द्वारा इसे किसी भी दशा में पूछा नहीं जाता है और ना ही बैंक के किसी कर्मचारियों को अधिकारी को इसका पता होता है । संबंधित व्यक्ति को ही कंप्यूटर जेनरेटेड पासवर्ड और ओटीपी भेजा जाता है।

cycber fruad news : बैंक के क्रेडिट ऑफीसर जितेंद्र सिंह ने बताया की हमें लालच में मुफ्त इनाम पाने के चक्कर में नहीं  पढ़ना चाहिए । हमें मुफ्त में कोई भी चीज नहीं मिलेगी,  इसका ध्यान रखना चाहिए यदि कोई शंका हो तो बैंक शाखा से तुरंत संपर्क करें , अगर कोई धोखाधड़ी हो जाए तो हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत करें तथा पुलिस से भी शिकायत करें। प्राय एटीएम कार्ड ब्लॉक होने संबंधी कल ग्राहक को की जाती है और ओटीपी पूछा जाता है इससे भी सतर्क रहें बैंक कार्ड पुणे चालू करने के लिए किसी एटीएम की मदद ले या बैंक शाखा में संपर्क करें परंतु किसी को ओटीपी या पासवर्ड ना बताएं।

यह भी पढ़ें :Industrial Inter College Lucknow : विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी 2023 आयोजित, छात्रों के इनोवेटिव चार्ट्स प्रोजेक्ट्स से दी गई नई नई जानकारी 

latest lucknow news : विद्यालय ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli ) के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जागरूकता ही बचाव है और हमें बताई गई बातों का ध्यान रखना चाहिए। प्रत्येक सुरक्षित लेनदेन हेतु बैंक द्वारा ओटीपी भेजा जाता है उसे किसी अनजान व्यक्ति को ना बताएं। अपना बैंक डिटेल भी न दें ।  इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शंभू दत्त, उमेश कुमार, शाखा प्रबंधक सुनील कांत क्रेडिट ऑफीसर जितेंद्र सिंह तथा कक्षा 11 एवं 12 की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech