Breaking News

Industrial Inter College Lucknow : विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी 2023 आयोजित, छात्रों के इनोवेटिव चार्ट्स प्रोजेक्ट्स से दी गई नई नई जानकारी

  • आयोजन में  अंग्रेजी शिक्षक  दीपक कुमार, हिंदी शिक्षिका श्रीमती संगीता राय , श्रीमती विनीता त्रिपाठी ,प्रवक्ता खेलकूद राम जी लाल चौधरी ,  विनोद कुमार प्रवक्ता कॉमर्स आदि ने बच्चों का बहुत उत्साहवर्धन किया।
  • प्रबंधक जे के चोपड़ा जी ने इस आयोजन के लिए  दी शुभकामनायें 

लखनऊ , 6 नवंबर। campussamachar.com,   इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज ( Industrial Inter College Lucknow ) में प्रधानाचार्य बृजेश बननेवाल जी के निर्देशन में आज 6 नवंबर 2023 को  विज्ञान शिक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ल और श्रीमती अनुपमा सिंह के द्वारा छात्रों के इनोवेटिव चार्ट्स प्रोजेक्ट्स के माध्यम से विज्ञान प्रदर्शनी 2023 का आयोजन बायोलॉजी लैब में किया गया।

यह भी पढ़ें : Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow : विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय बाल मेले का हुआ भव्य समापन, प्रधानाचार्य डॉ जीके मिश्रा ने जताया सभी का आभार

lucknow school news : इस अवसर पर विद्यालय के  सभी बच्चों  और शिक्षकों ने बड़े उत्साह पूर्ण तरीके से इस प्रदर्शनी में सहभागिता की और वैज्ञानिक गतिविधियों से लाभान्वित हुए । प्रबंधक जे के चोपड़ा जी ने शिक्षकों और छात्रों को इस प्रदर्शनी के आयोजन हेतु प्रशंसा और शुभकामना प्रेषित किया। इस आयोजन में  अंग्रेजी शिक्षक दीपक कुमार, हिंदी शिक्षिका श्रीमती संगीता राय , श्रीमती विनीता त्रिपाठी ,प्रवक्ता खेलकूद  राम जी लाल चौधरी ,  विनोद कुमार प्रवक्ता कॉमर्स आदि ने बच्चों का बहुत उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन से सभी खुश दिखे ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech