- योगेश्वर स्कूल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉक्टर जीके मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों के रचनात्मक विकास के लिए तरह-तरह की गतिविधियों का आयोजन होता रहता है।
- यादगार बना योगेश्वर ऋषिकुल स्कूल इंटर कॉलेज मेंहदीगंज लखनऊ तीन दिवसीय बाल मेला
लखनऊ, 6 नवंबर । campussamachar.com, योगेश्वर ऋषिकुल स्कूल इंटर कॉलेज मेंहदीगंज लखनऊ ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) में 4 नवंबर से चल रहे बाल मेले का आज 6 नवंबर को भव्य समापन हो गया । इस तीन दिवसीय बाल मेले में बच्चों द्वारा लगाए गए सुसज्जित स्टालों को देखकर अभिभावकों में भी उत्साह दिखाई दे रहा था और वह बच्चों की प्रतिभा को देखकर प्रसन्न थे । बाल मेले में खाने पीने का सामान , दीपावली की सजावट का सामान, चीनी मिट्टी की तरह-तरह की मूर्तियां, गमले तथा विभिन्न खेलों से संबंधित कई स्टालों पर अतिथियों एवं टीचर्स की भारी भीड़ देखी गयी ।
lucknow school news : विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों खाने-पीने के सामान का लुत्फ उठाया। मूर्तियां, दीपावली में सजावट के सामान की खूब खरीदारी भी हुई। मेले के समापन अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य सीयल सिंह सहित कई सेवानिवृत टीचर्स ने मेले का भ्रमण किया और इस आयोजन के लिए सम्मानित अतिथियों ने छात्रों में विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन किया ।
यह भी पढ़िये : Lucknow University : आखिर किन वजहों से छात्रसंघ चुनाव की मांग पर सहमत हुआ LU प्रशासन, पढ़िये लुआक्टा के दबाव की Inside story
lucknow education news : बाल मेला के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर गजेंद्र कुमार मिश्रा ने आए हुए अतिथियों विभागों विद्यालय परिवार के सदस्यों को सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया । साथ ही दीपावली त्यौहार की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी । गौरतलब है कि योगेश्वर स्कूल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉक्टर जीके मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों के रचनात्मक विकास के लिए तरह-तरह की गतिविधियों का आयोजन होता रहता है।