Breaking News

Lucknow University : कुलपति प्रोफेसर राय ने जूस पिलाकर छात्रों की भूख हड़ताल कराई खत्म, छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर 20 दिनों से चल रहा था आंदोलन

लखनऊ,  5 नवंबर.  campussamachar.com,  लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ (LUSU ) चुनाव बहाली के लिए चल रहा आंदोलन 4 नवंबर 2023 की रात को खत्म हो गया।  यह पिछले 20 दिनों से चल रहा  था । लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ ( Lucknow University ) के पूर्व पदाधिकारी की पहल पर कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर छात्रों को आश्वस्त  किया कि न्यायिक और वैधानिक अड़चन दूर होते ही छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

latest lu news : प्रोफेसर राय के साथ विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) की प्रॉक्टीरियल बोर्ड के सदस्य और वरिष्ठ शिक्षक भी उपस्थित थे।  इसके पहले छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों पूर्व अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री अनिल सिंह वीरू  सहित कई छात्र नेताओं ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार  राय से उनके कार्यालय में मुलाकात की और छात्र आंदोलन के बारे में अवगत कराते हुए छात्रों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निवेदन किया ।

lucknow education news : कुलपति और पूर्व पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद कुलपति प्रोफेसर आलोक राय छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलित छात्र नेताओं के बीच पहुंचे उन्हें पूरी  तरह से आश्वास्त किया विश्वविद्यालय प्रशासन (Lucknow University ) को छात्रसंघ चुनाव  कराने में किसी प्रकार की अड़चन नहीं है,  लेकिन इसके पहले वैधानिक और न्यायिक बाधाएँ दूर होना जरूरी है।  इन दोनों बाधाओं  के दूर होते ही विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव संपन्न करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें : Senior teacher leader Hari Narayan Singh passes away : माध्यमिक शिक्षक संघ के 14 वर्षो तक प्रदेश अध्यक्ष रहे हरि नारायण सिंह का निधन, शिक्षक संगठन ने दी श्रद्धांजलि

lusu news : कुलपति के इस आश्वासन के बाद छात्रनेता भी आंदोलन समाप्त करने के लिए तैयार हो गए और जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराई गयी गौरतलब है कि छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र पिछले 20 दिनों से आंदोलन रत थे  और कई छात्रों के भूख हड़ताल पर बैठ जाने से भी आंदोलन उग्र रूप लेता दिखाई दे रहा था ।

LUACTA News : इस बीच लखनऊ विश्वविद्यालय संयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) भी छात्रों के इस आंदोलन को समर्थन देते हुए राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।  इन सब कारणों से  विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए छात्र आंदोलन धीरे-धीरे परेशानी का सबक बनता जा रहा था , लेकिन इस बीच पूर्व छात्र संघ नेताओं की पहल से लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन को भी एक रास्ता दिखाई दिया और प्रशासन ने सूझबूझ दिखाते हुए छात्रों के बीच पहुंचकर उनकी बात सुनी और आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech