Breaking News

Senior teacher leader Hari Narayan Singh passes away : माध्यमिक शिक्षक संघ के 14 वर्षो तक प्रदेश अध्यक्ष रहे हरि नारायण सिंह का निधन, शिक्षक संगठन ने दी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ शिक्षक नेता हरि नारायण सिंह

लखनऊ, 4 नवंबर।  campussamachar.com, उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट ) के 14 वर्षो तक प्रदेश अध्यक्ष रहे और अपने कार्य काल में संगठन को उचाइयो के शिखर पर पहुॅचनं वाले वरिष्ठ शिक्षक नेता हरि नारायण सिंह का कल रात्रि में लंबी उम्र व बीमारी के बाद आकस्मिक निधन हो गया । प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों के लिए बहुत बडी अपूर्णनीय क्षति है । वे आज़मगढ़ के एक इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल भी रहे ।

up teachers news : उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट ) के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने वरिष्ठ शिक्षक नेता हरि नारायण सिंह को एक कुशल प्रशासन एवं व्यक्तितव् के धनी  बताया और उन्हे हार्दिक विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित  की । त्रिपाठी ने बताया कि जीवन पर्यंत शिक्षक हितों के लिए समर्पित बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे । परम श्रद्धेय हमारे मार्ग दर्शक रहे शिक्षक नेता हरि नारायण सिंह जी के हुए आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हरि नारायण सिंह के निधन को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बहुत बड़ी क्षति  बताई है।

 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech