- वरिष्ठता सूची तथा रिक्तियों का विवरण विभागीय वेबसाइट. https://madhyamikshiksha.upsdc.gov.in/en-us/ पर उपलब्ध है।
लखनऊ , 29 अक्तूबर । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश शैक्षिक अध्यापन (अधीनस्थ राजपत्रित) पुरुष/महिला शाखा के प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका पद पर कार्यरत अधिकारियों को उनके मूल संवर्ग अधीनस्थ राजपत्रित के पद पर समायोजित किये जाने हेतु काउंसलिंग 30 अक्टूबर को होगी ।
lucknow school news : माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने बताया कि उत्तर प्रदेश शैक्षिक अध्यापन (अधीनस्थ राजपत्रित) पुरुष/महिला शाखा के प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका पद पर कार्यरत अधिकारियों को उनके मूल संवर्ग अधीनस्थ राजपत्रित के पद पर समायोजित किये जाने हेतु दिनांक 30.10.2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक शिक्षा निदेशक (मा० ) उ०प्र०, शिविर कार्यालय, 18 पार्क रोड, लखनऊ के सभागार में काउन्सिलिंग आयोजित की गयी है, जिसके प्रथम सत्र प्रातः 11ः00 से 01ः00 बजे में महिला शाखा के अधिकारियों तथा द्वितीय सत्र अपराह्न 2ः00 से 05ः00 बजे में पुरूष शाखा के अधिकारियों से पदस्थापन हेतु विकल्प प्राप्त किया जायेगा ।
up education news : उन्होंने बताया कि काउन्सिलिंग में प्राप्त विकल्प के आधार पर उक्त अधिकारियों की वरिष्ठता क्रमानुसार विद्यालयों में तैनाती प्रदान करने संबंधी कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। वरिष्ठता सूची तथा रिक्तियों का विवरण विभागीय वेबसाइट. https://madhyamikshiksha.upsdc.gov.in/en-us/ पर उपलब्ध है।