- उन्नाव जिले के ग्राम जरगाव में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा
- पूज्य महाराज इंद्रेश कौशिक जी महाराज जी सुना रहे हैं कथा
लखनऊ/ उन्नाव , 28 अक्तूबर। campussamachar.com, उन्नाव जिले के ग्राम जरगांव ( बिछिया ) में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन आज ( 28 अक्तूबर 2023 ) को पूज्य महाराज इंद्रेश कौशिक जी महाराज जी ने भगवान राम की मनोरम चर्चाओं का वर्णन किया। सूत जी ने राजा परीक्षित जी से कहा कि परीक्षित आपको मैं राम जन्म की कथा सुनाता हूं। परीक्षित जी ने कहा सूत जी राम कौन है ? मैं जानना चाहता हूं सूत जी ने कहा – परीक्षित त्रेता में दशरथ के घर राम का अवतार हुआ, जिन्होंने संसार को मर्यादा का पाठ पढ़ाया कि एक मां के साथ व्यवहार के बेटे का कैसा होना चाहिए ? एक भाई के साथ भाई का व्यवहार कैसा होना चाहिए ? एक बहन के साथ बहन का व्यवहार कैसा होना चाहिए ? एक बेटी के साथ पिता का व्यवहार कैसा होना चाहिए ? सारी मर्यादाएं राम जी के चरित्र से सीखना चाहिए।
Unnao news today : राम जी का नित्य का नियम था प्रात काल उठ के रघुनाथ मात-पिता गुरु ना वही माथा राम का नित्य का नियम था -माता-पिता गुरु के चरणों में प्रणाम करना आज का दौर ऐसा है की अपना बेटा भी मां-बाप की नहीं मानता पैर छूने की बात तो अलग है। पूज्य महाराज इंद्रेश कौशिक जी महाराज जी ने और भी राम के चरित्र के बारे में बताया राम जी ने कैकई माता के वचनों को मानने के लिए 14 वर्ष के लिए वनवास चले गए और भी नाना प्रकार से काम के चित्रों का गोदान किया गया फिर कृष्ण जन्म की कथा पूज्य व्यास जी ने सुनाएं कहा जब-जब होई धर्म की हानि बढई- असुर अधम अभिमानी जब-जब धर्म का बोलबाला होता है तब परमात्मा का अवतार होता है उग्रसेन का अत्याचार जब बड़ा तो भगवान को अवतार लेना पड़ा ।
Unnao latest news : कथा में भागवत का पाठ भी किया गया । आचार्य विकास तिवारी अनुज और विवेक मिश्रा जी ने भागवत का मनोरम पाठ किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त कथा सुनने के लिए पधारे और भगवान की कथा को सुनकर अपने जीवन को कृतार्थ किया।