लखनऊ, 28 अक्टूबर । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( पाण्डेय गुट ) ने प्रदेश के सहायता प्राप्त गैर सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में 7 अगस्त 93 से 30 दिसंबर 2000 के मध्य लागू नियुक्त नियम के अनुसार नियुक्त किए गए और अभी तक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे तदर्थ शिक्षकों को 16 माह से वेतन नहीं मिला है। शिक्षा विभाग उनका वेतन रोक उत्पीड़न कर रहा है। माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की इस रुख पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।
up teachers news : पाण्डेय गुट के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओमप्रकाश त्रिपाठी ने इस मामले की ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का व्यक्तिगत ध्यान आकर्षित कर हस्तक्षेप किए जाने की मांग की है। शिक्षक नेता त्रिपाठी ने बताया कि एक ही तरह के प्रकरणों पर अलग-अलग मंडलों और जनपदों में अलग-अलग मापदंड अपनाए जा रहे हैं। यदि कोई यदि कोई शासकीय आदेश नहीं है तो वर्ष 2000 तक के शिक्षक जो नियमितीकरण के दायरे में है, उन्हें नियमित करने के बजाय वर्ष 2000 के बाद नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के साथ जोड़कर शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। यह स्थिति अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षक नेता त्रिपाठी ने इन सभी प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दीपावली त्यौहार से पूर्व वर्ष 2000 तक नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का 16 माह से रुके वेतन का भुगतान करने की मांग की है। साथ ही पूरे प्रदेश में एक समान प्रक्रिया अपने जाने की ओर भी महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय करण आनंद का ध्यान व्यक्तिगत रूप से आकृष्ट किया है। #teachers news