- 29 अक्तूबर 2023 को सुबह 10 बजे से रानी लक्ष्मीबाई स्कूल लखनऊ में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित है कार्यक्रम
लखनऊ , 28 अक्तूबर । campussamachar.com, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बाराबंकी जिले के देवां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय सरसौंदी की अध्यापिका व नोडल अधिकारी मीरा कुमारी को कल रविवार 29 अक्तूबर 2023 को रानी लक्ष्मीबाई स्कूल लखनऊ में शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा । उन्हें छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारियों, फॉर्म भरवाने के अधिकाधिक प्रयासों में सहयोग व सफलता के लिये सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान समारोह में बाराबंकी जिले से सम्मिलित होने वाले आठ शिक्षक-शिक्षिकाओं में मीरा कुमारी का नाम सबसे ऊपर है। बाराबंकी जिले के विभिन्न ब्लाक के उच्च प्राथमिक शासकीय विद्यालयों के जिन टीचर्स को सम्मानित किया जायेगा , उनमें राम सागर वर्मा , श्वेता श्रीवास्तव , गीता पटेल, चन्द्र भान सिंह , सविता वर्मा , दिनेश कुमार वर्मा और देवानंद विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं । इन सभी टीचर्स ने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति 2022 -23 के लिए विद्यार्थियों को न केवल प्रोत्साहित किया बल्कि उन्हें इस छात्रवृत्ति से मिलने वाले लाभ के बारे में बच्चों और अभिभावकों को भी जागरूक किया। यह कार्यक्रम लखनऊ में कल रविवार 29 अक्तूबर 2023 को प्रदेश स्तरीय आयोजित किया जा रहा है और इसमें लखनऊ समेत प्रदेश भर के ऐसे ही उत्कृष्ट करी करने वाले शिक्षकों – शिक्षिकाओं को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है।
क्या है क्या है राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है इसमें कक्षा 8 के छात्र-छात्राएं आवेदन कर परीक्षा में प्रतिभा कर सकते हैं परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक अध्ययन के दौरान सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में ₹1000 प्रतिमा छात्रवृत्ति भेजी जाती है इस योजना में छात्र व छात्र को 4 साल में कुल 48000 रुपए दिए जाते हैं।