Breaking News

PM Modi ने अलीगढ़ में Raja Mahendra Pratap Singh State University की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अलीगढ़ में रRaja Mahendra Pratap Singh State University की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के अलीगढ़ नोड तथा Raja Mahendra Pratap Singh State University के प्रदर्शनी मॉडल को भी देखने गए।इस कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान, प्रधानमंत्री ने दिवंगत कल्याण सिंह जी को याद किया। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में अलीगढ़ के उभरते महत्व और अलीगढ़ में Raja Mahendra Pratap Singh State University की स्थापना देखकर कल्याण सिंह जी को बहुत खुशी होती।
प्रधानमंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि ऐसी कितनी महान हस्तियों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। लेकिन यह देश का दुर्भाग्य था कि आजादी के बाद, देश की आने वाली पीढिय़ों को ऐसे राष्ट्रीय नायकों और राष्ट्रीय नायिकाओं के बलिदान से अवगत नहीं कराया गया। प्रधानमंत्री ने अफ़सोस जताते हुए कहा कि देश की कई पीढिय़ां, उनकी कहानियों को जानने से वंचित रहीं। प्रधानमंत्री ने कहा, आज 21वीं सदी का भारत 20वीं सदी की इन गलतियों को सुधार रहा है।
पीएम ने दी राजा महेंद्र प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ने Raja Mahendra Pratap Singh को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी के जीवन से हमें अदम्य इच्छाशक्ति, अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने की इच्छा रखने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि Raja Mahendra Pratap Singh जी भारत की आजादी चाहते थे और अपने जीवन का एक-एक पल उन्होंने इसी के लिए समर्पित कर दिया था।
उप्र बन रहा परिवर्तन का केंद्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस परिवर्तन का एक बड़ा केंद्र बनता जा रहा है और उत्तर प्रदेश से सांसद होने के नाते उन्होंने इस पर गर्व किया। उन्होंने बताया कि डेढ़ दर्जन रक्षा निर्माण कंपनियां सैकड़ों करोड़ रुपये के निवेश से हजारों नौकरियों का सृजन करेंगी। डिफेंस गलियारे के अलीगढ़ नोड में छोटे हथियारों, आयुधों, ड्रोन और एयरोस्पेस से संबंधित उत्पादों के निर्माण में मदद करने के लिए नए उद्योगों की स्थापना हो रही है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धियां गिनाईं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अलीगढ और आसपास जिलों के हजारों की संख्या में लोग जुटे और प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस विश्वविद्यालय से लगभग साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों को सीधे फायदा मिलेगा जबकि स्थानीय स्तर पर उद्योग स्थापित होने से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech