- शिक्षक नेता त्रिपाठी ने सत्तारूढ़ दल से समय रहते कर्मचारी – शिक्षकों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द OPS ( Old pension scheme ) लागू करने की मांग की है।
लखनऊ 24 अक्टूबर. campussamachar.com, इस वर्ष पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और इसके बाद होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 ( Loksabha Chunav 2024 ) में ओल्ड पेंशन स्कीम ( Old pension scheme ) एक महत्वपूर्ण भूमिका में निर्णायक मुद्दा बनने के आसार दिखाई दे रहे हैं। इस मुद्दे का अगर समय रहते समाधान नहीं किया गया तो इसका खामियांजा आगामी चुनाव ( Loksabha Chunav 2024 ) में सत्ताधारी सरकारों को भुगतना पड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक ( पांडेय गुट) ने इस अति संवेदनशील मुद्दे की ओर देश के बड़े-बड़े ऐतिहासिक निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री जी का व्यक्तिगत ध्यान आकृष्ट करते हुए उनसे तत्काल हस्तक्षेप के जाने की मांग की है। माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि देश एवं अन्य प्रदेशों के सभी शिक्षक – कर्मचारी संगठनों में ताकतवर रेल, डाक एवं भारतीय मजदूर संघ जैसे संगठन अब पूरी तौर पर एकजुट होकर निर्णायक संघर्ष का मन बना चुके हैं। शिक्षक नेता त्रिपाठी ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर ब्यूरोक्रेसी द्वारा सरकार को गुमराह कर बदनाम करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि अब सारे देश में OPS ( Old pension scheme ) एक मुद्दा बन चुका है। यह आमजन पूरी तौर पर समझ चुका है । शिक्षक नेता ने कहा कि आश्चर्य तो यह है कि यह बात सत्ताधारी दल की समझ में क्यों नहीं आ रही है ? यह एक पूरे समाज में दिनों दिन प्रभावित करता जा रहा है ।शिक्षक नेता त्रिपाठी ने सत्तारूढ़ दल से समय रहते कर्मचारी – शिक्षकों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द OPS ( Old pension scheme ) लागू करने की मांग की है।