- ताइक्वांडो सीबीएसई जोनल टूर्नामेंट मे प्राप्त किया ब्रोंच मेडल
बिलासपुर, 24 अक्तूबर । campussamachar.com, शहर के प्रतिष्ठित आधारशिला विद्या मंदिर की कक्षा 11वीं की छात्रा अरूंधती शर्मा ने टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल साउथ दिनाचपुर पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजित ताइक्वांडो CBSE जोनल टूर्नामेंट मे ब्रोंच मेडल प्राप्त किया है । अरूंधती गत कई वर्षों ताइक्वांडो का निरंतर प्रशिक्षण लेने के साथ ही कई स्पर्धाओं में विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर किया है और जीत अर्जित की है ।
इस उपलब्धि पर मेधावी छात्रा अरूंधती व उनके अभिभावकों ने बताया कि बेटी की खेल के प्रति इस रुचि को देखते हुए पढ़ाई के साथ बैलेंस करने में स्कूल प्रशासन व सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। अरूंधती की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एस.के. जनास्वामी एवं विद्यालय की प्राचार्या जी.आर. मधुलिका ने शाबाशी दी है । साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि आगे भी विद्यालय व शिक्षकों की ओर से हर संभव सहयोग अरूंधती को प्रदान करवाया जाएगा।