लखनऊ , 23 अक्तूबर 2023 । campussamachar.com, नवरात्र के पावन पर्व के अंतिम दिन महानवमी को आज 23 अक्तूबर 2023 को एसएसजेड़ी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ (S.S.J.D INTER COLLEGE , FAIZULLAHGANJ , LUCKNOW ) में कन्या भोज का भव्यता पूर्ण आयोजन किया गया। संस्था प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा एवं निदेशक डॉ जेपी मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्रा ने कन्या भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर मां दुर्गा के बाल स्वरूप कन्याओं पूजन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया गया। विद्यालय परिसर पहुंची कन्याओं ने आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्रा ने स्वयं और टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ के साथ मिल कर कन्याओं को भोज कराया ।
विद्यालय (S.S.J.D INTER COLLEGE , FAIZULLAHGANJ , LUCKNOW ) के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय परिवार कि ओर से प्रतिवर्ष कन्या भोज का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक भावना विकसित करने में मदद तो मिलती ही है अपने समाज और देश की संस्कृति भी और अधिक मजबूत होती है ।