- राजधानी में आज जगह जगह हुए कन्या पूजन व कन्या भोज
लखनऊ 23 अक्टूबर।.campussamachar.com, नवरात्रि की महानवमी पर आज राजधानी लखनऊ के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं में कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया । विद्यालयों में कन्याओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद दिया गया और बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई । कल 24 अक्टूबर को मनाया जा रहे दशहरे पर्व को लेकर भी विद्यालयों में अवकाश के पहले ही घोषित किया जा चुका है । शिक्षण संस्थाओं में दशहरा पर्व की छुट्टी होने से पहले ही आयोजन कर लिए गए हैं ।
अब सामाजिक संगठनों, कर्मचारी संगठनों और शिक्षक संगठनों की ओर से बधाई संदेश प्रेषित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व पर शुभकामनायें प्रेषित की है। उन्होंने असत्य पर सत्य एवं अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक दुर्गा पूजा और दशहरे के पावन त्योहार के पुनीत अवसर पर सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लोगों की सुख समृद्धि की मंगल कामना की है । अपने बधाई संदेश में त्रिपाठी ने लोगों से अपने गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर समाज में भाईचारे और मानवता की भावनाओं को और अधिक मजबूत करने में अपना योगदान करने का आहान किया है। उन्होंने संपूर्ण शिक्षक समाज का ध्यान आकर्षित करते हुए भावी युवा पीढ़ी को मिशन शक्ति एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन मूल्यों का पाठ पढ़ा समाज में मानवता और सामाजिक समरसता की भावना को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया है।