Breaking News

रायपुर : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन अब 25 जून से 01 जुलाई 2021 तक

Scholarship

गरियाबंद. गरियाबंद जिला अंतर्गत संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, को सूचित किया जाता है कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण महाविद्यालयों में प्रवेश विलम्ब से होने एवं परीक्षा परिणाम विलम्ब से घोषित होने के कारण शिक्षा सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति हेतु वंचित विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाईट एमपीएससी डाट एमपी डाट एनआईसी डाट इन जीपीएमएस (http://mpsc.mp.nic.in/CGPMS) पर आनलाईन की जा रही है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव/स्वीकृति लॉक करने निर्धारित तिथि के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन 25 जून से 01 जुलाई 2021 तक किया जा सकता है। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 03 जुलाई 2021 तक, सेंक्शंन आर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2021 और डिसबर्स (शासकीय/अशासकीय) की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021 तक निर्धारित किया गया है। वर्ष 2020-21 के छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थियों को अंतिम अवसर प्रदाय किया जा रहा है। जिन विद्यार्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन कर दिये है कृपया वे दुबारा आवेदन न करें, दुबारा आवेदन करने पर नियमानुसार विद्यार्थी एवं संस्था के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

वर्ष 2020-21 हेतु निर्धारित तिथियों के पश्चात विद्यार्थियों एवं संस्थाओं को पंजीयन/ड्राफ्ट/स्वीकृति करने की अनुमति प्रदाय नहीं किया जायेगा एवं संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है,तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदार होंगे। छात्रवृत्ति से संबंधित अधिकृत जानकारी विभागीय कार्यालय से जरूर प्राप्त कर लें।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech