मनुष बली नहि होत है, समय होत बलवान ।
भीलन लूटी गोपिका, वही अर्जुन वही बान ।।
✍ इस दुनिया मे समय सबसे बलवान है, उससे कोई नहीं जीत सकता ।
✍ समय का हर एक पल बहुमूल्य एवं बेशकीमती है तथा बीते हुए समय को कोई वापस नहीं ला सकता ।
✍ हर क्षण एक अनोखा अवसर लेकर आता है। उस क्षण के सदुपयोग में ही जीवन की सच्ची सार्थकता है ।
✍ अस्त-व्यस्त जीवन-शैली और नकारात्मक आदतें भी बहुमूल्य अवसरों को होली के समान जलाती रहती हैं ।
✍ दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रबल संकल्प-बल से समयचक्र को इच्छानुकूल मोड़ा जा सकता है।