- बिना अनुमति के नहीं जा सकेंगे अवकाश पर
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 19 अक्टूबर. campussamachar.com, विधानसभा आम निर्वाचन (CG Assembly Election 2023: ) को ध्यान में रखने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जिले के अंतर्गत सभी शासकीय एवं राज्य शासन के विभागीय उपक्रमों एवं ईकाईयों के अमले के अवकाश की स्वीकृति के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को आगामी आदेश तक अधिकृत किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने सभी विभाग प्रमुखों को इस संबंध में परिपत्र जारी कर दिया है। परिपत्र में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 9 अक्टूबर 2023 से छत्तीसगढ़ राज्य में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी बिना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पूर्व अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे।