Breaking News

lucknow news : राजधानी लखनऊ में नशे के खिलाफ नशामुक्त हॉफ मैराथन में शामिल हुए मंत्री, विधायक समेत कई दिग्गज, 22 किमी दौड़े युवा- विद्यार्थी

  • इस नशामुक्त हाफ मैराथन में सहारनपुर निवासी प्रिंस कुमार प्रथम विजेता बने और हाथरस निवासी दिनेश द्वितीय विजेता और लखनऊ निवासी बलराम तृतीय विजेता बने।

लखनऊ, 19 अक्तूबर ।campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ( lucknow ) में नशे के खिलाफ आज युवा सड़कों पर उतरे । #नशामुक्त भारत अभियान के तहत विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश्य से स्वर्गीय आकाश किशोर उर्फ जैबी की पुण्यतिथि पर 19 अक्टूबर को लखनऊ में 22 किलोमीटर की नशामुक्त हॉफ मैराथन संपन्न हुई। इस नशामुक्त हाफ मैराथन का आयोजन ‘नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का’ के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा किया गया। दुबग्गा चौराहा में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, अंतरराष्ट्रीय धाविका पद्म श्री सुधा सिंह, बॉलीवुड एक्टर राजा बुंदेला, विधायक जय देवी कौशल, विधायक राजेश्वर सिंह, विधायक योगेश शुक्ला, विधायक अमरेश रावत, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी पवन सिंह व अन्य गणमान्य जनों द्वारा हरी झंडी दिखाकर नशामुक्त हॉफ मैराथन की शुरुआत की गई। इस  मैराथन में सहारनपुर निवासी प्रिंस कुमार प्रथम विजेता बने और हाथरस निवासी दिनेश द्वितीय विजेता और लखनऊ निवासी बलराम तृतीय विजेता बने।

lucknow news today : आज आयोजित नशामुक्त हॉफ मैराथन में 7 हजार से ज्यादा युवाओं ने प्रतिभाग किया। दुबग्गा चौराहा से शुरू हुई यह नशामुक्त हॉफ मैराथन भिठौली तिराहा होते हुए वापिस दुबग्गा चौराहा में समापन हुई।  इस नशामुक्त हॉफ मैराथन का समापन समारोह जोगर्स पार्क के पास संपन्न हुआ जहां विजेताओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। प्रथम विजेता को 03 लाख रू की चेक, द्वितीय विजेता को 02 लाख रू और तृतीय विजेता को 01 लाख रू की चेक और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया इसके बाद के 10 विजेताओं अक्षय कुमार, मनोज सिंह, शुभम यादव, हेमंत सिंह, सौरभ, मो. अलीम, रजत गुनवाट, कुशलेंद्र कुमार, देवा राम, पंकज यादव को 21-21 हजार रुपए के चेक देकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इसके बाद के और 10 विजेताओं मोहन सिंह, आदित्य निषाद, सुनील, विशाल यादव, इस्लाम अली, आशीष कुमार, शुभम गुप्ता, रवि कुमार, दिनेश यादव, दीपाराम को 11-11 हजार रू की चेक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया उसके बाद के 10 और विजेताओं यश शर्मा, राजशेखर, दूधनाथ, रोहित प्रसाद, अंकित कुमार पाल, शिवानंद शर्मा, प्रेम कुमार, रितेश गुप्ता, शोभित, अमन राजपूत को 51-51 सौ रू की चेक देकर प्रोत्साहित किया गया। इस नशामुक्त हॉफ मैराथन में प्रथम विजेता रहे प्रिंस कुमार ने कहा वह युवाओं से अपील करते हैं कि किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दिनेश ने कहा युवा नशे से दूर रहें ।  तीसरे विजेता बलराम ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने और नशामुक्त भारत बनाने की अपील की।

#नशामुक्त अभियान : इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा हमारा देश युवाओं का देश है और आज का युवा जो देश की प्रगति की नींव है वह नशे की तरफ भटक रहा है इसलिए युवाओं को खेल की तरफ जाना चाहिए और अपनी दोस्ती #नशा मुक्त दोस्ती रखनी चाहिए जिससे वह भविष्य में किसी प्रकार का नशा ना करें जिससे उनकी प्रतिभा में और भी निखार आये और वह अपने परिवार समाज और देश के लिए अपना सार्थक योगदान दें।   केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के स्वर्गीय पुत्र आकाश किशोर उर्फ जैबी की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजन किया गया। बताते चलें कि विगत 19 अक्टूबर 2020 को नशे के कारण उनके पुत्र आकाश किशोर उर्फ जैबी की मृत्यु हो गई थी, उसके बाद से ही वह युवाओं को नशे से दूर रखने और नशामुक्त भारत बनाने के लिए आंदोलन चला रहे हैं।

Spread your story

Check Also

Swami Atmanand English Medium School : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिफरा नवनियुक्त टीचर्स का अभिभावकों ने किया स्वागत

Swami Atmanand English Medium School : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिफरा नवनियुक्त टीचर्स का अभिभावकों ने किया स्वागत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech