Breaking News

Bhilai News : ब्रह्माकुमारीज की चैतन्य देवियों की झांकी 18 से….शाम को 06:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक चैतन्य देवियों का दर्शन कर सकेंगे

  • “खुशी हर पल” शिविर 25 अक्टूबर से सर्व के लिए

भिलाई,15 अक्टूबर। campussamachar.com, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सेक्टर 7  स्थित राजयोग भवन, सड़क 2 में दिनांक 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक ध्वनि एवं प्रकाश के सुंदर समायोजन द्वारा देवियों की चैतन्य झाँकी सजायी जा रही है।  इसमें भक्तजन प्रतिदिन शाम को 06:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक चैतन्य देवियों का दर्शन कर सकेंगे।

bhilai news today : उल्लेखनीय है कि ब्रह्माकुमारी बहनें जब चैतन्य देवियों के रूप में विराजित होती हैं तो वह सजीव होते हुए भी अचल और अडोल मूर्तियों के समान प्रतीत होती हैं।  राजयोग की सतत् साधना और गहन तपस्या के फलस्वरूप मन की एकाग्रता एवं शारीरिक स्थिरता को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
कुछ पल उस वातावरण में बैठने से दर्शकों को उनके द्वारा प्रवाहित शान्ति और शक्ति के प्रकम्पनों की अलौकिक अनुभूति होती है।

यह भी पढ़ें : Bilaspur News : जनपद प्राथमिक शाला जलसो में बच्चों ने सीखा मिट्टी से खिलौना बनाना, मोर, हाथी और मटका बना कर हुए खुश

chhattisgarh news today : इस अवसर पर जीवन में सच्ची सुख और शान्ति का अनुभव करने के लिए “खुशी हर पल” दस दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर का निशुल्क आयोजन 25 अक्टूबर से किया गया है।  इस शिविर में भाग लेने के लिए सुबह 7 से 8 अथवा शाम को 7 से 8 बजे में से किसी भी एक सत्र में भाग लेकर लाभ उठाया जा सकता है। यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय  राजयोग भवन,भिलाई ने दी है ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech