बिलासपुर, 15 अक्तूबर। campussamachar.com, बैगलेस सैटरडे को जनपद प्राथमिक शाला जलसो संकुल -पौसरा विकासखंड बिल्हा (ग्रामीण ) में गत दिवस (14 अक्तूबर ) संस्था प्रमुख श्रीमती निशा अवस्थी ने सभी बच्चों से मिट्टी का खिलौना बनवाया। बच्चों ने बहुत सुंदर-सुंदर खिलौने बनाएं,जानवर मोर, हाथी, गाय, शिवलिंग, गणेश भगवान, सरस्वती माता, मटका, किचन का सामान, फल, हिन्दी वर्णमाला, अंग्रेजी का अल्फाबेट, गिनती बनाया।
bilaspur school news : बच्चों ने प्रसन्नता पूर्वक उसे रंग बिरंगे पेंट से सजाया। इस प्रकार बस्ताविहीन शनिवार को आनंदमय एवं मजेदार बनाया। इस आयोजन में बच्चों ने काफी उत्साह दिखाया।