- आयोजन आज 14 अक्टूबर 2023 शहीद स्मारक गांधी भवन के सामने लखनऊ में
लखनऊ, 14 अक्तूबर । campussamachar.com राष्ट्रभक्ति जागृति अभियान के अंतर्गत शहीद पितृ श्रद्धा नमन का आयोजन आज 14 अक्टूबर 2023 ( शनिवार 11:30 बजे ) शहीद स्मारक गांधी भवन के सामने लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है।
uttar pradesh news : इस अनुष्ठान में सहयोगी संस्थाओं की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पितृपक्ष अमावस्या को शहीद श्रद्धा का आयोजन किया गया है। इसमें सभी ज्ञात – अज्ञात शहीदों क्रांति वीरों एवं राष्ट्र सेवा में शहीद हुए सैनिकों का तर्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल सहयोगी संस्थाओं में सुमंगलम सेवा साधना संस्थान, लोक संस्कृति शोध संस्थान , पूर्व सैनिक सेवा परिषद , लक्ष्य भारत फाऊंडेशन, बिम्ब सांस्कृतिक समिति, कर्तव्य फाउंडेशन , अक्षय वट, हमराह एक्स एनसीसी कैडेट्स, सोशल लाइफ लाइन फाउंडेशन , जनहित सेवा ट्रस्ट , विश्व पुरोहित परिषद, शहीद स्मृति समारोह समिति , जयति भारत परिवार, भारत समृद्धि, आसरा वेलफेयर फाउंडेशन आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।