उन्नाव , 13 अक्तूबर । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ उन्नाव की संचालन समिति के सदस्यों ने महात्मा गांधी इण्टर कालेज तौरा, त्रिलोक चन्द्र इण्टर कालेज कोटवर, रामशंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेहटा भवानी, पटेल जनहित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनहा, शिवप्रसाद पाण्डेय इण्टर कालेज पड़री, विवेकानंद शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवेरना आदि विद्यालयों की शिक्षक गोष्ठियों में शिक्षकों ने अपनी समस्याएँ बताई। शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय उन्नाव में व्याप्त भ्रष्टाचार की तमाम शिकायतें की शिव प्रसाद पाण्डेय इंटर कॉलेज पड़री के शिक्षकों ने अपने प्रमोशन में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पटल सहायकों द्वारा भारी भरकम वसूली की शिकायत की साथ ही एन पी एस / 26 ए एस / फार्म 16 निर्गत करने में ₹300 से लेकर के ₹500 तक की वसूली इत्यादि की शिक्षकों ने शिकायतें की।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्य समिति के सदस्य कौशल किशोर मिश्रा,संचालक मंडल के सदस्य दिनेश कुमार गुप्ता, उमाशंकर तिवारी, शिवभान सिंह ने शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी लोगों की जो भी समस्या है उसको एक फॉर्मेट पर उल्लेखित कर प्रधानाचार्य से सत्यापित करा कर संगठन को प्रेषित करें आपकी समस्याओं का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव को सौंपा जाएगा और इस ज्ञापन की कॉपी जिलाधिकारी उन्नाव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी सौंपा जाएगा । शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव से वार्ता क्रम में उनसे इन समस्याओं को हल करने का समय निर्धारित कराया जाएगा। यदि निर्धारित समय में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो पूरे जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में तालाबंदी कराकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय उन्नाव में उपवास किया जाएगा।