- अविरल सक्सेना ( aviral saxena) ने अपनी स्कूली पढ़ाई लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कालेज से पूरी की है । हाल ही में उन्होने फोटो डाक्यूमेंटरी कोर्स श्री अरबिंदो सेंटर फार आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन नई दिल्ली से पूरा किया है ।
लखनऊ , 13 अक्तूबर । campussamachar.com, लखनऊ के अविरल सक्सेना ( aviral saxena) के चित्रों की प्रदर्शनी आज अलीगंज स्थित कला स्रोत आर्ट गैलरी में शुरू हुई । प्रदर्शनी magicians of the mud का उद्घाटन मुकेश कुमार मेश्राम वरिष्ठ IAS (प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति उत्तर प्रदेश शासन) ने किया । उन्होने गैलरी में प्रदर्शित सभी चित्रों कों देखा और अविरल के इस काम की प्रशंसा की। उन्होने कहा अविरल के यह चित्र न केवल कला की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए वरन इस क्षेत्र में कम करमे वालोन के लिए भी प्रेरणा’ का काम करेंगे । वरिष्ठ आईएएस ने कहा आमतौर पर इस तरह का काम कम देखने कों मिलते हैं। अविरल सक्सेना ( aviral saxena) ने बताया कि यह प्रदर्शनी का पहला भाग है और कुल तीन भाग हैं ।
इस खास मौके पर प्रख्यात लोक गायिका पदमश्री मालिनी अवस्थी ने भी काफी समय बिताया। उन्होने ( aviral saxena) एक एक चित्र की जानकारी और अविरल ने अपने चित्रों की प्रदर्शनी की विस्तार से जानकरी दी। इस अवसर पर शहर के जाने-माने कलाकार, गणमान्य नागरिक , विभिन्न स्कूलों के प्रबन्धक, प्रशासनिक अधिकारी और कला एवं शिल्प महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे । चित्रों के साथ यतीन्द्र मिश्र की कवितायें भी लिखी थी । आयोजकों की और से सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया । विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया । अविरल सक्सेना ( aviral saxena) के परिजन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
मैजिशियन आफ द मड ( Magicians of the mud ) के पहले भाग की इस प्रदर्शनी में आज बड़ी संख्या में लोगों ने उसको देखा । प्रदर्शनी 15 अक्तूबर तक कला प्रेमियों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। अविरल सक्सेना ( aviral saxena) लिट्रेचर और साइकोलाजी से स्नातक हैं और फोटोग्राफी उनका शौक है । अविरल सक्सेना ( aviral saxena) ने अपनी स्कूली पढ़ाई लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कालेज से पूरी की है । हाल ही में उन्होने फोटो डाक्यूमेंटरी कोर्स श्री अरबिंदो सेंटर फार आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन नई दिल्ली से पूरा किया है ।