Breaking News

FUPUCTA : उच्चतर शिक्षा सेवा से 1150 पदों पर चयनित प्राध्यापकों के पदों का स्थायी करण करने की मांग, संयुक्त मंत्री डॉ गंगेश दीक्षित ने विशेष सचिव और निदेशक को लिखा पत्र

लखनऊ , 13 अक्तूबर । campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (FUPUCTA ) ने विशेष सचिव  उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर विज्ञापन संख्या 47 में चयनित प्राध्यापकों के पदों के स्थायी करण करने की मांग की है ।

यह भी पढ़ेंkhun khun ji girls degree college lucknow : व्याख्यान में मुख्य वक्ता ने बताया भारत शब्द की उत्पत्ति दो शब्दों भा तथा रत से हुई है जिसका अर्थ होता है – ऐसे लोग जो ज्ञान में रत रहते हैं

up education news : उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (FUPUCTA )  के संयुक्त मंत्री डॉ गंगेश दीक्षित की ओर से लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में 1150 पदों पर उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 47 के तहत सहायक आचार्य की नियुक्ति की गई थी । इन पदों का स्थायीकरण होना है।  पद स्थायी न होने के कारण सन 2019 से इन पदों पर चयनित शिक्षकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । शिक्षक महासंघ (FUPUCTA ) के माध्यम से विशेष सचिव उच्च शिक्षा से कई बार इसके लिए निवेदन किया जा चुका है,  अभी विगत 21 अगस्त 2023 को उच्च शिक्षा मंत्री के साथ लखनऊ में समीक्षा बैठक में भी इस मुद्दे पर वार्ता हुई थी तब  आपने (विशेष सचिव शिक्षा) इस समस्या का यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है।  इसलिए आपसे ( विशेष सचिव उच्च शिक्षा ) अनुरोध है कि नव चयनित शिक्षकों के पदों का यथाशीघ्र स्थायीकरण किया जाए ताकि वह बिना किसी मानसिक तनाव के अपने शैक्षिक दायित्वों का अच्छी प्रकार से निर्वहन कर सकें। विशेष सचिव के साथ साथ उच्च शिक्षा निदेशक को भी पत्र लिखा है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech