आया था किस काम को, तू सोया चादर तान ।
सूरत सम्भाल ए गाफिल, अपना आप पहचान ॥
✍ मनुष्य ईश्वर की सर्वोत्कृष्ट कृति है ।
✍ ईश्वर अदृश्य/अगोचर है अतः उसने मनुष्य को अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है.
✍ ईश्वर चाहता है कि मनुष्य उसके जैसा व्यवहार, दूसरे लोगों से करे ।यानि उसके प्रतिनिधि की तरह व्यवहार करें ।
✍ तथा अपनी निर्धारित आयु को हमेशा ध्यान में रखते हुए व्यर्थ में समय न गंवाए ।