Breaking News

उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ : OPS सहित कई मांगों को लेकर लखनऊ में उमड़ा शिक्षकों का सैलाब , घंटों जाम रहीं सड़कें और नेताओं के विधानसभा कूच करने की धमकी के बाद अधिकारी सहमे , फिर हुई वार्ता-देखें VIDEO

  • स्कूल शिक्षा विभाग के डीजी विजय किरन आनंद  के साथ शिक्षक नेताओं की महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मीटिंग हुई ।  इसमें सभी मांगों पर चर्चा के बाद 16 अक्तूबर को शासन स्तर पर बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी । 

लखनऊ , 9 अक्तूबर । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आवाहन पर आज प्रदेश भर के शिक्षकों ने पुरानी पेन्शन की बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12,18 एवं 21 को यथावत अधिनियमित रूप में माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में समाहित किए जाने, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्तें लागू किए जाने, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य किए जाने, वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितकरण एवं बकाया, वेतन भुगतान आदि राज्य सरकार को पूर्व प्रेषित ज्ञापन तथा प्राइमरी सहित अन्य घटक सगठनों की मांगो पर कार्यवाही की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय, विद्या भवन, निशातगंज, लखनऊ में धरना एवं जोरदार प्रदर्शन किया।

 

प्रदेश के कोने कोने से आए हजारों शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया । भारी भीड़ होने के कारण निशातगंज और आसपास क्षेत्रों में घंटों जाम की स्थिति बनी रही । यातायात प्रभावित रहा ।  प्रदर्शन के बीच ही शिक्षक नेताओं  ने एलान किया कि अगर अधिकारी वार्ता करने के लिए नहीं आते  हैं तो हजारों शिक्षक विधानसभा की ओर कूच कर देंगे । नेताओं की इस चेतावनी के महज 20 मिनट के भीतर ही शिक्षक नेताओं के पास शिक्षा विभाग से वार्ता के लिए बुलावा आया ।  इसके बाद शिक्षा विभाग के डीजी विजय किरन आनंद के साथ शिक्षक नेताओं की महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मीटिंग हुई ।  इसमें सभी मांगों पर चर्चा के बाद 16 अक्तूबर 2023 को शासन स्तर पर बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी । 

lucknow today news : धरने में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा, महामंत्री संजय सिंह , उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के संयोजक एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं विधान परिषद में नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी , पूर्वMLC हेम सिंह पुंडीर जगबीर  किशोर जैन , उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा०आर०पी०मिश्र, महामंत्री  नरेन्द्र कुमार वर्मा महासंघ के घटक सगठनों के पदाधिकारी ने शिक्षकों को संबोधित किया ।

DIOS lucknow : शिक्षक नेताओं ने बताया कि सरकार की शिक्षा और शिक्षकों के प्रति उपेक्षात्मक दृष्टिकोण पर करारा जवाब देने के लिए दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10.00 बजे शिक्षकों से  अधिक से अधिक संख्या में बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज में आयोजित विशाल धरना एवं प्रदर्शन में सम्मिलित होकर शिक्षक एकता को मजबूत करने का आह्वान किया गया है ।

Old pension scheme :  राजधानी लखनऊ से इस धरने में डा0 आर0पी0 मिश्र- प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, डा0 आर0के0 त्रिवेदी- प्रदेशीय मंत्री, अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिलामंत्री, विश्वजीत सिंह- कोषाध्यक्ष, आलोक पाठक- आय-व्यय निरीक्षक, डा0 मीता श्रीवास्तव- सदस्य राज्य कार्यकारिणी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech