- कॉलेज इकाई ने महाविद्यालय इकाई ने लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे एवं महामंत्री डॉ अंशु केडिया के लगातार सक्रिय सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करने के प्रति आभार जताया है।
रायबरेली 10 अक्टूबर। campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज रायबरेली ( Feroze Gandhi College Raebareli ) शिक्षक संघ द्वारा वेतन के मुद्दे पर बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन की चेतावनी से कॉलेज प्रबंधन बैक फुट पर आ गया है। लुआक्टा के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडे और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया के तेवर को देखकर कॉलेज प्रबंधन कॉलेज इकाई के शिक्षकों से वार्ता कर वेतन मुद्दे वेतन भुगतान के लिए राजी हुआ।
फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज ( Feroze Gandhi College Raebareli ) शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार एवं महामंत्री सुभाष चंद्र के अनुसार कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री ने 10 अक्टूबर को वेतन बिल क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी लखनऊ को भेजने के लिए भरोसा दिया है , इसलिए 9 अक्टूबर का कार्य बहिष्कार स्थगित कर शिक्षण कार्य करने का फैसला लिया था और दिन बाहर टीचिंग कार्य किया । कॉलेज इकाई (Feroze Gandhi College Raebareli ) ने महाविद्यालय इकाई ने लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे एवं महामंत्री डॉ अंशु केडिया के लगातार सक्रिय सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करने के प्रति आभार जताया है।