- खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज लखनऊ में कहानी लेखन विषय पर अन्तरमहाविद्यालयीय एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित ।
- क्रिश्चियन पीजी कॉलेज लखनऊ के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र विक्रम ने अपनी स्वरचित पुस्तक “कविताओं में सुनो कहानी” की कहानिया सुनाई
लखनऊ , 9 अक्तूबर । campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज लखनऊ (khun khun ji girls degree college ) के उर्दू विभाग और हिंदी विभाग द्वारा आज 9 अक्तूबर 2023 को कहानी लेखन विषय पर अन्तरमहाविद्यालयीय एक दिवसीय कार्यशाला का संयुक्त आयोजन किया गया। जिसमें उर्दू विभाग की ओर से मुख्य वक्ता मशहूर अफसाना निगार नाविल निगार, शायर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रो0 गजनफर अली ने कहानी कैसे लिखे शीर्षक पर अपना वक्तव्य रखा उन्होंने बताया की जिस तरह गेहूं ज़िंदगी के लिए जरूरी है उसी तरह गुलाब साहित्य के लिए, और जब कहानी के लिए एहसास, कल्पना शक्ति, अंतर करने की शक्ति भाषा की शक्ति जिसके अन्दर आ जाती है वह कहानी आसानी से लिख सकता है। उन्होंने भाषा को कहीं खुशबू, कहीं रंग, कहीं रोशनी, कहीं तबला की ध्वनि, कहीं घुंघरू की तरह छनक बन जाने वाली बताया।
shia pg college : इसी क्रम में हिंदी विभाग के तरफ से मुख्य वक्ता क्रिश्चियन पीजी कॉलेज लखनऊ (LCDC ) के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र विक्रम ने अपनी स्वरचित पुस्तक “कविताओं में सुनो कहानी” पुस्तक की कुछ कहानी जैसे – कहा लोमड़ी ने एक कौवा से बीता एक जमाना भाई, बहुत दिनों से नहीं सुना मीठा गाना, गाने की जब बात सुनी तो कौवा बना स्याना और रखा डाल पर रोटी, लगा सुनाने गाना आदि उदाहरण देकर किस प्रकार प्राचीन कहानियों को आज के दौर से जोड़ते हुए कविता के माध्यम से कहानी लिखा जा सकता है उसे बिन्दुवार इंगित किया।
Lucknow University news : इस कार्यक्रम का संचालन उर्दू विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रेशमा परवीन, हिंदी विभाग की सहायक आचार्य डॉ शालिनी शुक्ला ने किया । कार्यक्रम के अन्त में कॉलेज की प्राचार्य डॉ अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college lucknow ) ने धन्यवाद् ज्ञापित किया। इस अवसर पर सहायक आचार्य डॉ सुनीता, डॉ प्रियंका ,डॉ रुचि, डॉ स्नेहलता शिवहरे , डॉ विजेता आदि उपस्थित रहीं।
lucknow latest news : कार्यशाला में लगभग शिया पीजी कॉलेज(shia degree college ) , कालीचरण पीजी कॉलेज (kalicharn degree college ) , मुमताज पीजी कॉलेज (mumtaj degree college ) एवं खुन खुन जी महाविद्यालय (khun khun ji girls degree college ) के 90 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभागिता की एवं अनेकों प्रश्न पूछे एवं कहानी लेखन से संबंधित अनुभव भी साझा किए ।