Breaking News

MP news : रोजगार मेले में 641 युवक-युवतियों को रोजगार मिलने से खिले चेहरे “खुशियों की दास्तां”

सीहोर. जिले के सभी विकासखण्डों में रोजगार मेले आयोजित किए गए। इन रोजगार मेलों में जिले के युवक-युवतियों को मेले में आई कंपनियों ने चयन करने के पश्चात ऑफर लेटर दिया। रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं के चयन के लिए अनेक क्षेत्रों कंपनियां आई मेले में शामिल हुई। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय एवं एनआरएलएम द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन किया। अगस्‍त माह में 641 युवक युवतियों को रोजगार मिला।

जिले में आयोजित रोजगार मेले में सेल मेन्युफक्चरिंग कंपनी मेहतवाड़ा, भारतीय जीवन बीमा निगम, दीपक फासनर, वेल्सपन इण्डियां लिमिटेड, ट्राइडेण्ट ग्रुप बुदनी, इंफोटेक एजुकेशन सोसायटी भोपाल, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, हर्बल लाइफ, एमआई लाइफ सहित अन्‍य कंपनियां ने युवक युवतियों को प्रारंभिक चयन कर रोजगार के लिए ऑफर लेटर दिए।

Spread your story

Check Also

CG News : आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन 23 जनवरी तक, नियुक्ति नियमावली का अवलोकन करने जाना होगा..

CG News : आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन 23 जनवरी तक, नियुक्ति नियमावली का अवलोकन करने जाना होगा..

Design & developed by Orbish Infotech