Breaking News

bilaspur teachers News : मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण…. नवाचारी शिक्षिका उषा कोरी और प्रधान पाठिका लक्ष्मी माल्या शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित

बिलासपुर, 5 अक्तूबर । campussamachar.com,  बिलासपुर के शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली टीचर्स को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के अंतर्गत जिला स्तर पर सम्मानित किया गया । जिले की कठपुतली कला में दक्ष शिक्षिका और नवाचारी शिक्षिका उषा कोरी  को  शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम में उपस्थित क्षा विभाग के सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी डी.के कौशिक  , नगर विधायक शैलेश पांडे ,तखतपुर विधायक रश्मि सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।   उषा कोरी ने अपने जिले के सभी अधिकारी गण एवं संकुल की प्राचार्य त्रिपाठी , संकुल समन्वय पांडेय , दादाजी, मौरिन मैडम जी , शाला परिवार की मुखिया पांडेय मैडम जी, शाला परिवार के सभी शिक्षक साथी ( m/s ,p/s) एवं संकुल के सभी गुरूजनों का हृदय से  धन्यवाद  ज्ञापित किया है ।

यह भी पढ़ें : bilaspur news : जनपद प्राथमिक शाला जलसों में हुई शाला प्रबंधन समिति की द्वितीय त्रैमासिक बैठक, इन 8 एजेंडे पर हुई विस्तार से चर्चा 

 लक्ष्मी माल्या प्रधान पाठिका शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित 

लक्ष्मी माल्या प्रधान पाठिका शासकीय प्राथमिक शाला बरेली संकुल कन्या सीपत ब्लॉक मस्तूरी को गत दिवस 04 अक्तूबर 2023 को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के अंतर्गत जिला स्तर पर शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।   लक्ष्मी माल्या प्रधान पाठिका ने इस सफ़लता और सम्मान का श्रेय, प्रेरणा और आशीर्वाद मस्तूरी ब्लॉक से विकास खंड शिक्षा अधिकारी बी ई ओ भारद्वाज सर जी ,एबीइओ टंडन सर जी, नोर्के, बीईओ ऑफिस के समस्त स्टॉफ को जाता हैं  और मुख्य रूप से संकुल कन्या सीपत से सीएसी प्रमोद कुमार पांडे को श्रेय दिया है ,  जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से मुझे यह सम्मान प्राप्त हुआ है, साथ ही शाला परिवार शिक्षक/शिक्षकाओं को बहुत बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है ।

इसी  प्रकार समारोह में  शिक्षक राजकुमार कोरी को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षादूत पुरुस्कार 2023 से सम्मानित किया गया ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech