- स्वल्पाहार के साथ बैठक का समापन किया गया और प्रधान पाठिका निशा अवस्थी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
बिलासपुर, 5 अक्तूबर । campussamachar.com, राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के अनिवार्य निर्देशानुसार गत दिवस 4 अक्तूबर 2023 को जनपद प्राथमिक शाला जलसों की शाला प्रबंधन समिति की द्वितीय त्रैमासिक बैठक जनपद प्राथमिक शाला जलसों में प्रधान पाठिका निशा अवस्थी द्वारा आयोजित की गयी। बैठक की शुरुआत सरस्वती माता की पूजन वंदन के साथ किया गया। बैठक में भारी संख्या में सक्रिय माता उपस्थिति हुई । वर्तमान एवं भूतपूर्व सरपंच भी उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें : CG News : महिला एवं बाल विकास विभाग-पर्यवेक्षक के रिक्त पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन 10 अक्टूबर से
bilaspur school news : सेवानिवृत शिक्षक शत्रुहन दास वैष्णव शिक्षाविद, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष उपस्थित हुए। राज्य कार्यालय की ओर से निर्धारित 8 एजेंडा के साथ अनिवार्य चर्चा परिचर्चा कर कार्यक्रम का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया- जैसे बच्चों की स्कूल में नियमित उपस्थिति, स्कूल को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित करना, बच्चों के सीखने के स्तर में जांच हेतु सामाजिक अंकेक्षण, घर पर बालकों के सहयोग से सीखना स्थानीय भाषा का उपयोग कर कहानी पुस्तिकाएं विकसित करना, शाला अनुदान का बेहतर उपयोग, समुदाय के सहयोग से विशेष कोचिंग कक्षाओं का आयोजन, चर्चा पत्र के माध्यम से शिक्षकों को कार्य करना और बच्चों का पढ़ाई का स्तर कैसे जांच किया गया ।
bilaspur news today : इसके साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बढ़ावा देने के लिए अधिक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैठक में आई हुई सभी महिलाओं के हाथों में एक हाथ में स्वीप एक हाथ में पति का नाम लिखावाकर एक वोट का महत्व समझाया गया, आगामी चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया गया, साथी ग्राम वासियों को भी समझाने के लिए प्रेरित किया गया। स्वल्पाहार के साथ बैठक का समापन किया गया और आभार संस्था प्रमुख द्वारा व्यक्त किया गया।