Breaking News

UP Politics : आप सांसद संजय सिह के आवास पर ईडी की छापेमारी -गिरफ्तारी के विरोध में AAP का प्रदर्शन , मोदी सरकार को बताया निरंकुश सरकार

  • 2024 के चुनाव में पीएम मोदी चुनाव हार रहे हैं, बौखलाहट में कर रहे जाँच एजेंसियों का दुरुपयोग -आप

नई दिल्ली /लखनऊ,  5 अक्तूबर । सांसद संजय सिह के आवास पर ईडी की छापामारी और फिर गिरफ्तारी से आप कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है । यूपी प्रभारी संजय सिंह के आवास पर कई घंटे की छानबीन करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । ED की इस कार्रवाई के विरोध में AAP ने दिल्ली, लखनऊ समेत देश भर में कई जगहों पर प्रदर्शन किया ।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया और नेताओं ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि 2024 का चुनाव मोदी सरकार हार रही है ये उनकी आखिरी कोशिश है। लखनऊ में गांधी प्रतिमा हजरतगंज पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के जिला महासचिव नीरा सक्सेना के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।  कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । नेताओं ने दावा किया कि इसी तरह का प्रदर्शन पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर किया गया।

आप नेता नीरा सक्सेना ने कहा कि लगातार नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों को घेरने के चलते उनके नेता को जेल भेजनें की साजिश रची जा रही है। आप के नेता इस तरह की कार्रवाई से डरने वाले नहीं है। यह पीएम मोदी का डर है क्योंकि संजय सिह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं।

यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार ने कहा संजय सिंह जी के घर, दफ्तर और उनके गांव में हजारों रेड मार लो लेकिन कुछ नहीं मिलने वाला. एक साल से तथाकथित शराब घोटाले में सीबीआई, ED जांच कर रही है लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला तो यह रेड दिखाती है मोदी जी आने वाली हार से डर गए हैं.

4 अक्तूबर को लखनऊ में हुए प्रदर्शन में छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, पंचायत प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल, प्रखर श्रीवास्तव, अनिल जैन, नूर सिद्दीकी, ललित वाल्मीकि, सच्चिदानंद त्रिपाठी, दीपक मौर्य, साहिल अंसारी, अंशुल यादव, सौरभ पांडे, रानी कुमारी, नीरज गुप्ता, इरम रिजवी, सुभाषिनी मिश्रा, मुकेश शुक्ला, पीके वाजपेई,मोहम्मद तकी, माजिद अली, पवन दुबे, आशीष मिश्रा,ज्ञान सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह, भरतपाल, वत्सल तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech