Breaking News

UP Teachers News : सरकार छीन रही शिक्षकों की सुविधाएं , मुंहतोड़ जवाब देने के लिए 9 अक्तूबर को बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में होगा धरना-प्रदर्शन

  • शिक्षक नेताओं का आह्वान – 9 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ के कार्यालय पर 11:00 बजे एक-एक अध्यापक अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इस सरकार को भी मुंहतोड़ जवाब देना होगा। 

उन्नाव , 5 अक्तूबर । campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के चौथे चरण के आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कौशल किशोर मिश्रा जिला संचालन समिति के संयोजक मंडल के सदस्य उमाशंकर तिवारी,  दिनेश , शिवभान सिंह,  शैलेश पाल शैलेश वर्मा एवं संदीप द्विवेदी ने जनपद के सी पी टी एन इण्टर कालेज ऊगू, ज्वाला देवी इण्टर कालेज ऊगू,वी डी टी इण्टर कालेज मियागंज,एच एम के डी इण्टर कालेज मोहान के साथ साथ लगभग आठ विद्यालयों का सघन दौरा कर गोष्ठिया की।

uttar pradesh news today : वक्ताओं ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में जब-जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई उन्होंने हमेशा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों – कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का ही काम किया । लेकिन शिक्षकों की एकता और चट्टानी तत्व के कारण वह बाल बांका तो कर नहीं सके ।  आज हमारा वह चट्टानी नेतृत्व अध्यापकों के  मसीहा ओम प्रकाश शर्मा,  मांधाता सिंह,  पंचानन राय,  भगवान बख्श सिंह हमारे बीच नहीं है , लेकिन फिर भी सूबे के युवा नेतृत्व सुरेश त्रिपाठी के साथ मिलकर हम सब लोग 9 अक्टूबर 2023 को बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ के कार्यालय पर 11:00 बजे एक-एक अध्यापक अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इस सरकार को भी मुंहतोड़ जवाब देना होगा।  अगर ढिलाई की तो  पुरानी पेंशन गई , परिवार कल्याण गया,  तदर्थ शिक्षकों की नौकरी गई या हम यह कहे की संघर्षों से अर्जित प्रलब्धियाँ एक एक कर छीन रही है।

यह भी पढ़ें : ATEWA News : दिल्ली रैली के बाद लखनऊ लौटने पर NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु का हुआ भव्य स्वागत , कही यह बात

up teachers news : अब सरकार ई नजर वेतन वितरण अधिनियम तथा सेवा सुरक्षा पर भी लगी हुई है।  इसके पहले विगत लोकसभा चुनाव की भांति इस बार लोकसभा चुनाव में अपने-अपने घरों पर इस प्रकार तख्ती टांगनी है , जिस प्रकार पिछले वर्षों चुनाव के समय शर्मा जी का निर्देश हुआ था कि सभी अध्यापक उस तख्ती पर यह लिखें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वोट मांग कर शर्मिंदा न हो।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech