लखनऊ , 5 अक्तूबर । campussamachar.com, योगेश्वर ऋषिकुल इन्टर कॉलेज लखनऊ :(Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया । विद्यार्थियों ने अलग अलग विषयों पर आकर्षक माडल बना कर प्रदर्शन किया और शिक्षकों के सवालों के सही सही जवाब भी दिये ।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया । प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालों मे क्वींस इंटर कालेज के प्रवक्ता अनुराग मिश्र, डा०एस०के० मणि शुक्ल, ज्योति गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य डा ०जी०के०मिश्र, महेश कुमार सोनकर, दीपक सिंह, विमल कुमार साहू, ओमेंद्र कुमार, जयकरन कुशवाहा , प्रमिला शुक्ला आदि मुख्य रूप से स्शमिल रहे । विद्यालय के विद्वान शिक्षकों ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और यह आयोजन विद्यालय परिवार का सार्थक प्रयास रहा ।
यह भी पढ़ें : ATEWA News : दिल्ली रैली के बाद लखनऊ लौटने पर NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु का हुआ भव्य स्वागत , कही यह बात