जांजगीर-चांपा, 4 अक्तूबर । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शालाओं का संयुक्त संगठन पंजीयन क्रमांक 3664 के प्रांताध्यक्ष सी के महिलांगे और बिलासपुर संभाग के संभाग अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा की अनुशंसा और प्रदेश के समस्त संगठन पदाधिकारियों के प्रस्ताव पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमोरा के प्रधान पाठक जयंत सिंह क्षत्रिय को जांजगीर चांपा जिले के जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
यह भी पढ़ें : CG News : शिक्षक सीधी भर्ती के तहत व्याख्याता पद का दस्तावेज सत्यापन 05 अक्टूबर को
Janjgir-champa News : ज्ञात हो कि जयंत सिंह क्षत्रिय विभिन्न संगठन के प्रदेश ,जिला और ब्लॉक के पदाधिकारी भी रह चुके है जिनके नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली (Old pension scheme ) , शिक्षा विभाग में संविलियन ,संकुल शैक्षिक समन्वयक के विभिन्न समस्याओं सहित कई आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई है । जयंत सिंह क्षत्रिय के जिलाध्यक्ष बनने पर पूरन देवांगन , स्वपन् कुमार जगत ,निर्मला दास,शांता यादव ,अरुणा व्यास मिरी,जीवन लाल यादव ,सत्येंद्र सिंह ,हनुमंत राठौर ,दिग्विजय सिंह , प्रमित सिंह,रीना बैंस,राजकुमार राठौर ,योगेंद्र पाल मिरि ,सुधा सिंह, अमलेश निराला ,अंबारिश बैंस सहित अनेक शिक्षको ने हर्ष व्याप्त किया है।