- पार्टी द्वारा घोषित 10 उम्मीदवारों के साथ करेंगे बैठक- AAP
- जगदलपुर में प्रस्तावित सभा की तैयारियों का फीडबैक लेंगे- AAP
रायपुर/नई दिल्ली, 11 सितंबर । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (CG Assembly Election 2023 ) को लेकर आम आदमी पार्टी (aap in chhattisgarh ) तैयारियों में जुटी हुई है। 16 सितंबर को प्रस्तावित पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दौरे से पहले कल यानि 12 सितंबर को पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। ‘आप’ द्वारा जारी बयान के अनुसार वो पार्टी द्वारा घोषित विधानसभा चुनाव के 10 उम्मीदवारों के साथ बैठक करेंगे।
aap in chhattisgarh : आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ‘आप’ प्रदेश प्रभारी संजीव झा की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। पार्टी द्वारा घोषित 10 उम्मीदवारों के साथ प्रस्तावित बैठक में संजीव झा विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन करेंगे। प्रदेश प्रभारी के साथ दिनभर प्रदेशस्तरीय कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी रहेगा।
विधानसभा के 10 ‘आप’ उम्मीदवारों के साथ 12 सितंबर को प्रस्तावित बैठक के बाद प्रभारी संजीव झा पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे। साथ ही वो जगदलपुर में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की सभा की तैयारियों पर भी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।