लखनऊ, 11 सितंबर । campussamachar.com, लगातार बारिश होने से राजधानी की सड़कों पर जल भराव अधिक होने से आवागमन बुरी तरह से प्रभावित है । आज भी मौसम में सुधार की संभावना नहीं है । ऐसे में जिला प्रशासन ने आज सोमवार 11 सितंबर 2023 को 12वीं तक के सभी बोर्ड के सरकारी/ गैर सरकारी /सहायता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से आज 11 सितंबर 2023 को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कई घंटे की बारिश और मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए आज सोमवार 11 सितंबर 2023 को राजधानी के शहरी-ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सभी 12 वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए जाते हैं। जिलाधिकारी के निर्देश मिलते ही स्कूल बंद हो गए हैं । कई स्कूलों में बच्चे पहुंच गए थे लेकिन जिलाधिकारी आदेश के बाद बच्चों को घर वापस भेज दिया गया है। स्कूल आए बच्चों को सुरक्षित तरीके से घर पहुंचाने के लिए कहा गया है।
बच्चों को लेकर पहुंचे थे पालक
बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे थे, लेकिन जब उन्हें जानकारी मिली कि मौसम खराब होने के कारण जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने की निर्देश दिए गए हैं तो वे भी अपने – अपने बच्चों को घर वापस ले गए । बारिश के कारण के स्कूलों के आसपास इतना अधिक जल भराव हो गया है कि बच्चों का आना-जाना किसी भी सूरत में संभव ही नहीं है । शायद यही कारण है कि जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए स्कूल बंद करने का आदेश देकर बच्चों और पालकों को बड़ी राहत दी है । पिछले कई घंटे लगातार बारिश होने बाद भी अभी मौसम सामान्य नहीं है और लगातार बारिश हो रही है।