- संकुल समन्वयक-मटियारी हरनारायण सिंह गौतम द्वारा समस्त अतिथियों एवं संकुल के अपने परिवार जनों का आभार प्रदर्शन किया गया।
बिलासपुर , 10 सितंबर । campussamachar.com, संकुल स्तरीय शिक्षक विदाई/सम मान समारोह का गरिमामयी आयोजन 09 सितंबर 2023 शनिवार को एवन रेस्टोरेंट मोपका मेंदीप्ति गुप्ता ABEO बिल्हा, देवी प्रसाद चन्द्राकर, बी.आर.सी.ग्रामीण, क्रांति साहू यू.आर.सी बिल्हा के मुख्य आतिथ्य, लक्ष्मी नारायण साहू संकुल प्राचार्य मटियारी, माधुरी मानुरकर प्राचार्या फरहदा के मुख्य आतिथ्य में माँ सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ठ अतिथि जमुना प्रसाद पाटनवार , जागेश्वर प्रसाद गुप्ता , लक्ष्मण प्रसाद श्रीवास ,मेवा लाल नेताम सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शांति तिर्की, सोहित पटेल , नसरीन बेगम, झरना साहू , हलधर प्रसाद साहू जिला अध्यक्ष सर्व शिक्षक कल्याण संघ बिलासपुर , प्रताप सत्यार्थी, पूर्णिमा सिंह पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों का विदाई एवं शिक्षक सम्मान पूरे संकुल परिवार मटियारी की ओर से किया गया।
क्रांति साहू यू.आर.सी.के तरफ से भी सभी शिक्षकों का सम्मान अपने स्वयं के तरफ से किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों के द्वारा अपने -अपने उद्बोधन में इस बात का जिक्र अवश्य किया गया कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन अवश्य किया जाना चाहिए, क्योंकि एक शिक्षक जीवन भर समाज निर्माण में लगे रहते , हालांकि एक शिक्षक कभी भी रिटायर नही होते वरन जीवन पर्यंत समाज सेवा से जुड़े रहते हैं। आज के कार्यक्रम का सफल संचालन प्रीति गुरुदीवान मेडम जी व्याख्याता फरहदा के द्वारा किया गया जिसमें संकुल मटियारी के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का अविस्मरणीय सहयोग प्राप्त हुआ । अंत में संकुल समन्वयक-मटियारी हरनारायण सिंह गौतम द्वारा समस्त अतिथियों एवं संकुल के अपने परिवार जनों का आभार प्रदर्शन किया गया।