Breaking News

Balika Vidyalaya Inter College lucknow : व्यक्तिगत स्वच्छता से लेकर स्वच्छ देश के नागरिक बनने का अभियान : डॉ लीना मिश्र

  • बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ में  स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
  • प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को 15 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।

लखनऊ , 10 सितंबर। campussamachar.com,  स्वच्छता मानव जीवन की आवश्यक दिनचर्या और अच्छे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का आधार है। यह व्यक्तित्व में आत्म विश्वास उत्पन्न करती है। और यही स्वच्छता जब सामूहिक भावना से वृहद स्तर पर की जाए तो केवल घर, मोहल्ला, गांव-शहर ही नहीं साफ होता है बल्कि हम एक स्वच्छ देश के नागरिक बन जाते हैं।

:luckow latest news : सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य जन भागीदारी को प्रोत्साहित करना और लोगों को स्वच्छता के प्रत्यक्ष के साथ ही परोक्ष रूप में होने और हो सकने वाले फायदे के विषय में जागरूक करना है। इसमें विद्यालयों की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है क्योंकि छात्र-छात्राओं के शिक्षित और संस्कारित होने से पूरा परिवार और मोहल्ला प्रभावित होता है और धीरे धीरे इसका प्रभाव पूरे देश में फैलता है। अतः हम सबका लक्ष्य स्कूल जाने वाले विद्यार्थीगण हैं जिन्हें स्वच्छता के व्यापक और जीवनपर्यंत होने वाले फायदे की जानकारी दी जाए।

up news in hindi : 1 से 15 सितंबर 2023 तक बालिका विद्यालय (Balika Vidyalaya Inter College lucknow )  में #स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत वृहद स्वच्छता अभियान के साथ ही विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से छात्राओं को और आस पड़ोस के लोगों को भी स्वच्छता के नफे नुकसान की जानकारी प्रदान की जा रही है। 01 सितंबर को स्वच्छता शपथ दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र, समस्त शिक्षिकाओं, छात्राओं और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई। दो और तीन सितंबर को स्वच्छता जागरूकता दिवस के अंतर्गत समाज के सभी वर्गों के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती रितु सिंह, मंजुला यादव, शालिनी श्रीवास्तव, पूनम यादव, ऋचा अवस्थी और मीनाक्षी गौतम के निर्देशन में किया गया।

lucknow education news : प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व विद्यालय (Balika Vidyalaya Inter College lucknow )  की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र और समस्त शिक्षिकाओं ने छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी। दिनांक 4 और 5 सितंबर को सामुदायिक आउट रीच दिवस के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं, उनके परिवारीजनों तथा आस पड़ोस के लोगों को इसके विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। 6 सितंबर को ग्रीन स्कूल ड्राइव दिवस के अंतर्गत शिक्षिकाओं पूनम यादव और मंजुला यादव ने छात्राओं के साथ वृक्षारोपण किया जिससे विद्यालय को हरियाली युक्त करके पर्यावरण को स्वच्छ और सभी को स्वस्थ बनाया जा सके। 7 और 8 सितंबर को स्वच्छता सहभागिता दिवस के अंतर्गत शालिनी श्रीवास्तव एवं उत्तरा सिंह ने छात्राओं को कक्षा कक्ष तथा विद्यालय के साथ साथ अपने घरों को भी स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया और उनकी सहभागिता सुनिश्चित की। इसी क्रम में 9 और 10 सितंबर को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हैंड वाश डे का आयोजन किया गया जिसके संबंध में होप इनीशिएटिव संस्था की प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती आयुषी शुक्ला ने छात्राओं को हाथ धोने की प्रक्रिया और उसके महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

lucknow news today : इससे पूर्व विद्यालय (Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने विद्यालय परिवार की ओर से उनका स्वागत किया और छात्राओं को हाथ धोने के फायदे और न धोने के नुकसान के विषय में बताया। आयुषी ने छात्राओं को इसके महत्व को समझाने के लिए छात्राओं की सहायता लेकर कुछ गतिविधियों का आयोजन भी कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित होने वाली विविध प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को दिनांक 15 सितंबर को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरस्कृत किया जाएगा।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech