बिलासपुर, 5 सितंबर । campussamachar.com, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेऊर में शिक्षक दिवस मनाया गया और साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। शिक्षकों के महत्व को समझने और उनके सम्मान को बढ़ने के लिए किया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 05 सितंबर 1888 को हुआ था, सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला तो उनके छात्र 5 सितंबर को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की अनुमति मांगने के लिए उनके पास पहुंचे। जिस पर उन्होंने छात्रों से समाज में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को बताने के लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का अनुरोध किया। इसीलिए आज का दिन ही 05 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है।
bilaspur news today : इस शिक्षक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि शास. उच्च. मा. विद्यालय नेऊर के मुख्य अतिथि अतिथि प्राचार्य बामदेव राज, अनिल कुमार बोरिया अध्यक्ष युवा मितान क्लब नेऊर, खिलेश्वर कृषे अध्यक्ष राष्ट्रीय सेवा योजना सी. एम. डी. कोलेज बिलासपुर, संदीप कुमार कृषे, और शिक्षक राजेश ठाकुर, आनंद सोनी, अंजना किस्पोट्टा, पुष्कर जायसवाल, पटेल, ध्रुव व अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं व ग्रामीण लोगों की उपस्थिति रही, इस शिक्षक दिवस शाखा प्रबंधक अध्यक्ष आजूराम कृषे बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।