- शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल की छात्रा ओं कु. सुनीता, कु. संगीता, कु. कामिनी द्वारा किया गया। सभी ने संचालन की प्रशंसा की ।
कोरबा, 5 सितंबर । campussamachar.com, भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद् डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती के अवसर पर आज शिक्षक दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगर बहार में शिक्षक दिवस ( teachers day) के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्रभारी प्राचार्य लखनलाल डहरिया के आतिथ्य में सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्यचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया ।अपने उद्बोधन में प्राचार्य डहरिया ने राधाकृष्णन के आदर्श को स्थापित कर उनका अनुसरण करने को कहा।
korba news today : व्याख्याता मानसिंह राठिया ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कबीर के दोहे ” गुरु गोविंद दोउ खड़े ” के रूप में गुरु को ईश्वर से भी बड़े दर्जे के रूप में निरूपित किया एवं उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में छात्रों को अपने गुरुओं व बड़ों का आदर करने व संस्कारित बनने को कहा।
teachers day news : कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य लखनलाल डहरिया, व्याख्याता मानसिंह राठिया ,गिरधारी लाल यादव ,अमरसिंह प्रेमी , नलिनीकांत साहू, शिवकुमार पटेल ,सुभाषचंद्र महतो, के.बी. निमजा , नेहारानी राठौर ,गामता साहू, आभा सिंह, शशि देवांगन ,मंजूलता सिंह,अमरेंद्र प्रताप सिंह, मीनू निराला, नीरा, शनिराम ,रांगूराम एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन छात्रा कु. सुनीता, कु. संगीता, कु. कामिनी द्वारा किया गया।