लखनऊ, 5 सितंबर । campussamachar.com, शिक्षक दिवस (Teachers Day 2023 ) के अवसर पर इंडस्ट्रियल इंटर कालेज लखनऊ में आज (5 sep 202) विद्यालय में छात्रों रौनक, शोभित,यश ,वीर,निखिल, सूरज द्वारा शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य बृजेश बरनवाल जी द्वारा सरस्वती प्रतिमा, शिक्षक आदर्श स्वरूप सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी और शिक्षक नेता पंचानन राय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ। के पी रावत जी द्वारा सरस्वती वंदना और गीत प्रस्तुत किए गए।
Teachers Day 2023 : इस अवसर पर सभी शिक्षकों का छात्रों द्वारा सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य बृजेश बरनवाल जी,शिक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ल और छात्र रौनक द्वारा राधाकृष्णन जीके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में बताया गया और उनके आदर्शों का अनुकरण करने का आवाहन किया गया विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गण रामजीलाल चौधरी विनोद कुमार दीपक कुमार शैलेंद्र कुमार शुक्ल विनोद कुमार श्रीवास्तव , संजय कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव और अन्य शिक्षक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पत्रकार रोशनी जी को उनके सामाजिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया। समाज के सभी को शिक्षकों ,शिक्षिकाओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रदान की गयी ।