लखनऊ, 4 सितंबर । campussamachar.com, राजधानी स्थित खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज (khun khun ji girls degree college lucknow ) में आज 04 सितंबर 2023 को निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों की थायराइड, शुगर, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड आदि विभिन्न जाँचें निशुल्क की गयी। इस सुविधा का लाभ महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं, कर्मचारियों, छात्राओं तथा उनके परिजनों समेत लगभग 150 लोगों ने लाभ प्राप्त किया।
lucknow news : इस हेल्थ शिविर का आयोजन आर. सी मिश्रा (ll V D G ) मेदांता अस्पताल के संदीप रोहतगी, भावेश प्रताप सिंह, रवि कांत त्रिपाठी, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया (professor Anshu Kedia ) के सहयोग से संपन्न हुआ। सम्पूर्ण शिविर के आयोजन मे डॉ शगुन रोहतगी तथा स्वास्थ्य समिति की प्रमुख डॉ अनामिका सिंह, डॉ रूचि यादव तथा समस्त शिक्षिकाओं ने विशेष योगदान प्रदान किया।