- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के लिए चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 04 सितंबर। campussamachar.com, जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अतिथि शिक्षकों के चयन हेतु अंतिम मेरिट सूची से साक्षात्कार लेकर कुल अर्जित अंकों के आधार पर चयन हेतु अनुशंसा उपरांत विषयवार चयनित तथा प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। चयनित एवं प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) जीपीएम एवं जिले की वेबसाईट https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in/hi/ में देख सकते है।
chhattisgarh teachers news : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ शुक्ला ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों द्वारा 50 रुपये के स्टाम्प पेपर पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 तक के लिए विभाग द्वारा निर्धारित प्रति कालखण्ड आधार पर कार्य करने 7 सितंबर 2023 तक सहमति पत्र देना आवश्यक होगा।
Eklavya Model Residential Schools : तदुपरान्त ही चयनित अभ्यर्थियों को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य हेतु मान्य किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थी अपना सहमति पत्र कार्यालय आदिवासी विकास विभाग जीपीएम में जमा करने के उपरांत विद्यालय में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि तक चयनित अभ्यर्थियों द्वारा कार्य पर उपस्थित नहीं होने पर प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को कार्य करने हेतु अवसर प्रदान किया जायेगा तथा किसी भी प्रकार की दावा मान्य नहीं किया जाएगा।