लखनऊ, 3 सितंबर । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने निर्देश जारी किए हैं कि 5 सितंबर 2023 शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने संगठन नेता रहे स्वर्गीय पंचानन राय की16 वीं पुण्यतिथि प्रत्येक जनपद व विद्यालय इकाई पर मनाई जाए, उनके संघर्षों को, संगठन तथा शिक्षक हितों को लेकर किए गए उनके अमूल्य कार्यों को उनके शिक्षक समाज के प्रति समर्पण को याद करते हुए उनके फोटो पर माला व पुष्प को अर्पित कर शिक्षक समाज के लोकप्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाए।
lucknow teachers news : संगठन के माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा की ओर से प्रदेश की सभी जिला इकाईयों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी जिलों की विद्यालय शाखाओं द्वारा शिक्षक नेता स्वर्गीय पंचानन राय की पुण्यतिथि को मनाया जाए और शिक्षकों को उनके व्यक्तित्व से भी रूबरू कराया जाए। गौरततलब है कि एक जमाने में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा और स्वर्गीय पंचानन राय की जोड़ी ही संगठन थी।हनक ऐसी थी जिससे शिक्षक समुदाय ने अपना नेतृत्व सौंप दिया था। शिक्षा विभाग के कई बड़े अधिकारी भी बात करते समय डरते थे।